Vayam Bharat

Uttar Pradesh: सुल्तानपुर जिले में चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में गिरा यात्री, घायल, लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर

Uttar Pradesh: सुल्तानपुर जिले में रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन सद्भावना एक्सप्रेस में चढ़ने की कोशिश कर रहे एक यात्री का पैर फिसल गया. लंभुआ के वैनी गांव निवासी सुनील पांडेय (40) दिल्ली जाने के लिए सुल्तानपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर पहुंचे थे। ट्रेन छूटती देख सुनील ने दौड़कर चढ़ने का प्रयास किया, लेकिन संतुलन बिगड़ने से वह गिर पड़े.

Advertisement

हादसे में उनका पैर मुड़ गया और गंभीर चोटें आईं, मौके पर पहुंची जीआरपी ने घायल यात्री को तत्काल राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया. जीआरपी के एसआई सगीर खान ने घटना की पुष्टि की. घायल के भाई सुरेश कुमार पांडेय ने बताया कि सुनील दिल्ली की एक प्राइवेट कंपनी में कार्यरत हैं और छुट्टी बिताकर वापस ड्यूटी पर लौट रहे थे.

यह घटना रेलवे यात्रियों के लिए एक चेतावनी है कि, चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास कितना खतरनाक हो सकता है.

Advertisements