Uttar Pradesh: बरेली निजी अस्पताल में इलाज के दौरान एक मरीज की मौत के बाद किन्नरों और मरीज के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को शांत किया तब जाकर परिजन शव को अपने साथ ले गए.
थाना बारादरी क्षेत्र के निजी अलहिंद अस्पताल मे काजी टोल निवासी शाकिर का पित्त की थैली का इलाज चल रहा हालत गंभीर होने पर अस्पताल प्रशासन ने उनको एक मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. मेडिकल कॉलेज मे भी हालत सही नही होने पर मरीज के परिजन फिर अलहिंद अस्पताल में लौट आए मंगलवार की रात को इलाज के दौरान शाकिर की मौत हो गई. जिसके बाद मृतक के परिजनों के साथ किन्नरों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया ,किन्नरों और परिजनों के हंगामा की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें समझाकर शांत कराया ,पुलिस के द्वारा समझाने पर लोग शांत हो गए और शव को लेकर चले गए.
परिजनों का कहना है कि, अस्पताल के डॉक्टरों के द्वारा पित्त का ऑपरेशन गलत हो गया, ऑपरेशन के बाद पस निकल रहा था ,फिर डॉक्टरों ने नई जगह से दूसरी बार पित्त का ऑपरेशन किया, जिसके बाद मरीज के शरीर पर सूजन आ गई, जिसके बाद मरीज की मौत हो गई.
क्राइम इंस्पेक्टर अरविंद कुमार ने बताया मृतक शाकिर का एक बेटा अदा किन्नर है जैसे ही उसके पिता की मौत की खबर उसके किन्नर साथियों को हुई तो उन्होंने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया. पुलिस के द्वारा समझाने पर वो लोग शांत हो गए और वहां से चले गए.