Vayam Bharat

Uttar Pradesh: रायबरेली जिले में कल 15 केंद्रों पर होगी पीसीएस परीक्षा, चप्पे-चप्पे पर रहेगी प्रशासन की नजर

Uttar Pradesh: रायबरेली जिले में आज 15 परीक्षा केंद्रों पर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा होगी. जिसमें 6144 अभ्यर्थी शामिल होंगे. इसके लिए तैयारी पूरी हो चुकी हैं. डीएम ने मजिस्ट्रेटों को चाक चौबंद व्यवस्था रखने के निर्देश दे रखे हैं. इसी को लेकर बीते सोमवार को बचत भवन में सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक व सह केंद्र व्यवस्थापकों की बैठक हुई थी.

Advertisement

वहीं एक दिन पूर्व प्रश्नपत्र आ गए और उन्हें जिला कोषागार में रखवाया गया है.ए डी एम प्रशासन सिद्धार्थ ने बताया कि आज 15 केंद्रों पर पीसीएस परीक्षा में 6144 अभ्यर्थी शामिल होंगे.पहली पाली में सुबह 9.30 बसे से 11.30 बजे तक और दूसरी पाली में अपरान्ह 2.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक परीक्षा होगी.

बृहस्पतिवार शाम को दो वाहनों में परीक्षा के प्रश्नपत्र आए थे, जिन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच कोषागार के स्ट्रांग रूम में रखवाया गया है। डीएम हर्षिता माथुर ने निर्देश दिए हैं कि प्रतिबंधित सामग्री कोई भी अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र के अंदर लेकर नहीं जाएगा.

सेक्टर मजिस्ट्रेट और स्टैटिक मजिस्ट्रेट रखेंगे हर केंद्र पर नजर

पी सी एस परीक्षा को शांतिपूर्ण, सकुशल, शुचितापूर्ण एवं पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने के लिए सभी सेक्टर एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेटों के साथ केंद्र व्यवस्थापको को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं.सभी केंद्र व्यवस्थापक के साथ स्टैटिक मजिस्ट्रेट और सेक्टर मजिस्ट्रेट नजर रखेंगे.केंद्र व्यवस्थापकों की अपने अधीनस्थों की ब्रीफिंग में परीक्षा के नियम, प्रक्रिया व अनुशासन संबंधी जिम्मेदारियों को समझाने के निर्देश दिए गए है यह परीक्षा जिले की 15 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में संपन्न होगी.

क्या बोले जिम्मेदार

ए डी एम प्रशासन सिद्धार्थ ने बताया कि, परीक्षा दौरान पुलिस विभाग के अधिकारी सहित समस्त सेक्टर, स्टैटिक मजिस्ट्रेट सहित सभी केंद्र व्यवस्थापक उस पर नजर रखेंगे. जिले के 15 परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित है.जिसमें 6144 परीक्षार्थी शामिल होंगे.सभी अभ्यर्थियों का बायोमैट्रिक उपस्थित होगी तभी प्रवेश मिलेगा 45 मिनट पहले एंट्री होगी.

Advertisements