Vayam Bharat

Uttar Pradesh: जसवंतनगर में कड़ी सुरक्षा के बीच पीसीएस प्री परीक्षा हुई संपन्न…

जसवंतनगर: रविवार को जसवंतनगर में पीसीएस प्री परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुई. सुबह 9:30 बजे शुरू हुई यह परीक्षा दो प्रमुख परीक्षा केंद्रों – राजकीय बालिका इंटर कॉलेज और हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज में आयोजित की गई.

Advertisement

परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने वाले परीक्षार्थियों की बायोमैट्रिक जांच के बाद ही उन्हें परीक्षा हॉल में प्रवेश दिया गया. परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी रोकने के लिए प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए थे. परीक्षा केंद्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ ही सुपर जोनल और जोनल मजिस्ट्रेट भी तैनात थे ताकि, परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके.

जिला प्रशासन ने परीक्षा को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां की थीं. परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे और पुलिस बल तैनात था. परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई थीं.

परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है. परीक्षार्थियों ने परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से दिया. प्रशासन ने परीक्षा को सफल बनाने के लिए किए गए सभी प्रयासों के लिए परीक्षार्थियों और शिक्षकों का धन्यवाद किया. अधिकारियों का कहना है कि, परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में प्रशासन की सफलता रही है. उन्होंने बताया कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की सूचना नहीं मिली है. परीक्षार्थियों ने परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से दिया.

परीक्षार्थियों का कहना है कि, परीक्षा का स्तर मध्यम था और उन्होंने परीक्षा देने में कोई दिक्कत नहीं हुई. उन्होंने प्रशासन द्वारा किए गए इंतजामों की सराहना की.

Advertisements