Uttar Pradesh: अयोध्या में पीस कमेटी की बैठक: होली और जुमे की नमाज को लेकर बनी सहमति

अयोध्या: होली पर्व और रमजान को ध्यान में रखते हुए कोतवाली नगर में प्रशासन की ओर से पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई, बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ दोनों समुदायों के गणमान्य नागरिकों ने हिस्सा लिया और सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने का संकल्प लिया.

Advertisement

बैठक में नागरिकों ने सफाई, टूटी सड़कों, बिजली के ढीले तारों जैसी समस्याओं को उठाया, जिस पर प्रशासन ने संबंधित विभागों को जल्द निस्तारण के निर्देश दिए.

रंगोत्सव इस बार शुक्रवार को होने के कारण विशेष व्यवस्था की गई है। मुस्लिम समुदाय के जुमे की नमाज को ध्यान में रखते हुए तय किया गया कि दोपहर 2 बजे तक रंग खेलने की अनुमति होगी, उसके बाद सभी लोग नमाज की तैयारी करेंगे. 

शांति और सौहार्द का संदेश

बैठक में मौजूद सिटी मजिस्ट्रेट राजेश मिश्र ने बताया कि दोनों समुदायों की सहमति से यह निर्णय लिया गया है, जिससे आपसी भाईचारा और शांति बनी रहे. 

इस मौके पर एडीएम सिटी सलिल कुमार पटेल, एसपी सिटी मधुबन सिंह, सीओ सिटी शैलेंद्र सिंह, नगर कोतवाल अश्वनी कुमार पांडेय, विद्युत विभाग के जेई नरेश जायसवाल, समाजसेवी सुशील जायसवाल, मनोज जायसवाल, अवि आनंद मन्नू, मोनू मिर्जा, अरुण अग्रवाल, पार्षद राजेश गौड़, रामनंदन तिवारी, विशाल पाल, अमित गुप्ता सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे.

इस बैठक का मुख्य संदेश था – मिलकर त्योहार मनाएं, सौहार्द बनाए रखें और समाज में एकता की मिसाल पेश करें. 

 

Advertisements