Vayam Bharat

Uttar Pradesh: अयोध्या में पेंशनर दिवस कार्यशाला का आयोजन, पेंशनरों की समस्याओं का हुआ निस्तारण

Uttar Pradesh: अयोध्या जनपद के अयोध्या के कमिश्नरी गांधी सभागार में पेंशनर दिवस के अवसर पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ. कार्यक्रम का शुभारंभ अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिरुद्ध सिंह, मुख्य कोषाधिकारी ममता सिंह, और कोषागार संघ अध्यक्ष दुर्गेश तिवारी ने किया.

Advertisement

हर साल दिसंबर में मनाए जाने वाले पेंशन दिवस पर, पेंशनरों की समस्याओं को सुनने और उनके समाधान के लिए अयोध्या में विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बुजुर्ग पेंशनरों को माल्यार्पण और शाल उड़ाकर सम्मानित भी किया गया. कार्यक्रम का संचालन कोषागार मंत्री प्रशांत वर्मा ने किया. मुख्य कोषाधिकारी ममता सिंह ने बताया कि, पुरानी पेंशन संबंधी समस्याओं का समाधान किया गया है, और नई समस्याओं का जल्द निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा.

समाधान के लिए यह कार्यशाला आयोजित

ममता सिंह (मुख्य कोषाधिकारी): ने कहा कि”पेंशन दिवस पर पेंशनरों की समस्याओं को सुनकर उनके समाधान के लिए यह कार्यशाला आयोजित की गई है. आज आई समस्याओं को भी जल्द से जल्द सुलझाया जाएगा.” कोषागार मंत्री प्रशांत वर्मा ने कोषागार अयोध्या की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह पेंशनरों की समस्याओं को सुलझाने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है. प्रशांत वर्मा (कोषागार मंत्री): ने कहा कि”हम सभी पेंशनरों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर सुलझाने का प्रयास करते हैं. बुजुर्ग पेंशनरों का सम्मान हमारी जिम्मेदारी है.”

इस अवसर पर बड़ी संख्या में अधिकारी और पेंशनर उपस्थित रहे. कार्यशाला ने पेंशनरों की समस्याओं के समाधान के साथ-साथ उन्हें सम्मानित करने का भी कार्य किया.

Advertisements