Uttar Pradesh: मुजफ्फरनगर में स्कूलों की छुट्टी से परेशान हुए लोग, डीएम से की ये मांग

मुजफ्फरनगर: अत्यधिक प्रदूषण बढ़ने के चलते मुजफ्फरनगर में ग्रैप-4 लागू होने के बाद डीएम के आदेश पर विद्यालय बंद हुए अभी दो दिन नही हुए है, लेकिन विद्यालयों के प्रधानाचार्यों ने इसका विरोध शुरू कर दिया है. शनिवार को इंडिपेंडेंट स्कूल एसोसिएशन व सहोदय स्कूल काम्प्लेक्स के पदाधिकारी प्रधानाचार्यों ने डीएम से विद्यालय खुलवाने की मांग करते हुए प्रदूषण घटने का भी दावा कर दिया.

इंडिपेंडेंट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल कुमार आर्य व सहोदय स्कूल काम्प्लेक्स के अध्यक्ष शिव कुमार पाल के नेतृत्व में विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य डीएम कार्यालय पहुंचे, उन्होंने एक ज्ञापन डीएम कार्यालय के कर्मचारी को सौंपा, इसमें अवगत कराया गया कि मुजफ्फरनगर का एयर क्वालिटी इंडेक्स डाउन हो गया है, जिसके चलते हमारा जिले को ग्रैप-4 से बाहर किया जाए.

एनसीआर में शामिल होने के कारण मुजफ्फरनगर के स्कूलों को भी बंद किया गया है. जिससे पढ़ाई प्रभावित हो रही है, कुछ विद्यालयों को छोड़कर ज्यादातर विद्यालयों में आनलाइन पढ़ाई कराना बड़ी चुनौती है, इस दौरान कहा कि सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान विद्यालयों के प्रधानाचार्यों की बात रखी जाए.

Advertisements
Advertisement