Uttar Pradesh: रायबरेली मंडल में डाक जीवन बीमा महालॉगिन के दौरान विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले पेशेवर समेत स्नातक एवं निजी व सरकारी क्षेत्र के कर्मचारियों को डाक जीवन बीमा एवं ग्रामीण डाक जीवन बीमा की पॉलिसी खूब भा रही है. अधीक्षक डाकघर रायबरेली मंडल अजय प्रकाश अस्थाना ने बताया की शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीणांचल के लोगों द्वारा भी डाक जीवन बीमा की ‘ कम प्रीमियम, अधिक बोनस ‘ की पॉलिसी खूब खरीदी जा रही है, क्योंकि यह विश्वसनीय होने के साथ ही लाभप्रद भी है.
उन्होंने यह भी बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में महालॉगिन के दिन ही रुपए 6,99,070 की धनराशि ग्रामीण डाक जीवन बीमा के प्रीमियम के रूप में जमा की गई. जिसमें सर्वाधिक धनराशि 38879 की राजनारायण गुप्ता शाखा डाकपाल रालपुर द्वारा की गई, शाखा डाकपाल कजियाना कृपाशंकर मिश्रा ने 29025 जमा किए एवं शाखा डाकपाल केवलपुर बरेठा बृजेश सिंह ने 27989 रुपए की किस्त जमा की, डाक जीवन बीमा एवं ग्रामीण डाक जीवन बीमा के प्रति आमजन का झुकाव का कारण डाकघर के प्रति उनका अटूट विश्वास और साथ ही डाक जीवन बीमा पॉलिसी द्वारा दी जा रही कम प्रीमियम पर भारी बोनस है.
पूर्व में यह योजना केवल पेशेवरों के लिए थी लेकिन हाल ही में डाक विभाग द्वारा भारत के समस्त स्नातकों के लिए इसे उपलब्ध करा दिया गया है एवं इसकी अधिकतम सीमा को भी 50 लाख तक कर दिया गया है, यह योजना आयकर बचत के साथ-साथ बीमित भी करती है और एक अच्छे बोनस के साथ उच्च रिटर्न भी उपलब्ध कराती है.