Uttar Pradesh: अमेठी में पुलिस के निशाने पर रहेंगे अचानक अमीर बने लोग: बीट सिपाहियों को मिली जिम्मेदारी

Uttar Pradesh: अपराध नियंत्रण और शांति व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में अमेठी पुलिस ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है. अब अचानक अमीर बने लोगों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. पुलिस अधीक्षक एल.के. पांडेय के निर्देश पर बीट सिपाहियों को अपने-अपने क्षेत्र में नव धनाढ्य लोगों की पहचान कर उनके बारे में विस्तृत जानकारी एकत्र करने का आदेश दिया गया है.

Advertisement

बीट सिपाही यह पता लगाएंगे कि अमीर बनने का स्रोत वैध है या अवैध गतिविधियों से अर्जित धन का परिणाम. साथ ही, उनके रहन-सहन, नए वाहनों की खरीद और सामाजिक गतिविधियों पर भी निगरानी रखी जाएगी. यदि संदेहास्पद जानकारी मिलती है, तो समय रहते वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर कार्रवाई की जाएगी.

सोशल मीडिया पर स्टंट करने वालों पर शिकंजा
पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने यह भी निर्देश दिया है कि बीट सिपाही अपने क्षेत्र में ऐसे युवकों की सूची तैयार करें, जो नई-नई बाइकों से स्टंटबाजी कर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं. इससे न केवल यातायात नियमों का उल्लंघन होता है, बल्कि क्षेत्र की शांति भी भंग होती है.

गैंग बनाकर घूमने वाले युवाओं पर भी निगरानी रखने को कहा गया है. बीट सिपाही उनके परिजनों से संपर्क कर काउंसलिंग करेंगे ताकि वे गलत दिशा में न जाएं.

पुलिस का मानना है कि बीट सिपाही, जो विभाग की रीढ़ माने जाते हैं, यदि सजगता से कार्य करें तो अपराध पर अंकुश लगाना आसान होगा. जनता से भी सहयोग की अपील की गई है कि वे संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी पुलिस को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके.

Advertisements