Uttar Pradesh: अंतिम संस्कार में जा रही पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी, छह लोग हुए घायल

यूपी के श्रावस्ती टंडवा महंत से कुछ लोग पिकअप पर सवार होकर पयागपुर में अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे, पयागपुर थाना क्षेत्र के नेजाभार में पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे उस पर सवार छह लोग जख्मी हो गए। जिनको सीएचसी इकौना लाया गया, जहां पर डॉक्टर के द्वारा घायलों का इलाज किया जा रहा है.

पूरा मामला इकौना थाना क्षेत्र का है जहां पर ग्राम टंडवां महंत निवासी शिवपूजन (65) परिवार के अन्य लोगों के साथ पिकअप से बहराइच के थाना पयागपुर अंतर्गत ग्राम कलुई में रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे.

इस दौरान पिकअप पर शिवपूजन की पत्नी छोटका (60), लोकनाथ की पत्नी सूरसता (52), गया प्रसाद की पत्नी सुखराजी (50), बाबूराम की पत्नी बचना (50) सहित अन्य लोग मौजूद थे. पिकअप जैसे ही पयागपुर थाना क्षेत्र के ग्राम नेजाभार के निकट पहुंची, अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे यह सभी जख्मी हो गए, घायलों का सीएचसी इकौना में उपचार हो रहा है, घटना के पश्चात मौके पर हड़कंप मच गया हालांकि घायलों का इलाज अब अस्पताल में चल रहा है.

Advertisements
Advertisement