उत्तर प्रदेश: अनियंत्रित पिकअप पेड़ से टकरा गई, हादसे में चार मजदूर घायल हो गए और एक की मौत हो गई. मजदूर भगवानपुर से खैरीघाट लौट रहे थे. घायलों में से तीन को मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां एक को मृत घोषित कर दिया. मजदूर की मौत से परिजनों में हाहाकार मचा हुआ है. अनियंत्रित पिकअप पेड़ से टकरा गई. पिकअप पर सवार आधा दर्जन थे. इनमें चार मजदूर घायल हो गए और एक की मौत हो गई. मजदूर भगवानपुर गांव से खैरीघाट आ रहे थे, तभी भगवानपुर सिकन्दरपुर के मध्य पेड़ से टकरा गया.
तीन घायलों को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज लाए जाने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज कर दो को डिस्चार्ज कर दिया. एक को भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया है. खैरीघाट थाने के सीतापुरवा गांव से आधा दर्जन मजदूर हरदी थाने के भगवानपुर गांव में मजदूरी करने गए थे. वह सोमवार रात लगभग दस बजे एक डग्गामार पिकअप पर सवार होकर खैरीघाट आ रहे थे.
भगवानपुर सिकन्दरपुर के मध्य तेज रफ्तार पिकअप पलट गई. जिसके चलते सीतापुरवा निवासी ननकू पुत्र चंदर, गुड्डू हरिनाम सिंह आदि पांच लोग घायल हो गए. तीन गंभीर रूप से घायल को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज लाया गया. चिकित्सकों ने परीक्षण कर ननकू को मृत घोषित कर दिया गया. जबकि अन्य को इलाज कर डिस्चार्ज कर दिया गया है. मृतक का शव पुलिस ने कब्जे में लेकर मार्च्युरी में रखवाया गया है.