Uttar Pradesh: मिर्ज़ापुर में खिलाडियों ने पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में हासिल किया मेडल

गोरखपुर में हुए पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में मिर्जापुर के खिलाड़ियों का दबदबा रहा है. सीनियर क्लासिक राज्य स्तरीय उत्तर प्रदेश पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप का दो दिवसीय आयोजन 25 एवं 26 जनवरी को गोरखपुर में किया गया. जिसमें मिर्जापुर की टीम ने कोच सचिव कमलापति कमलापति के कुशल निर्देशन में शानदार प्रदर्शन करते हुए चार मेडल पर कब्जा जमाया.

महिला 47 kg भार वर्ग में सुशीला देवी ने 167.5 केजी भार उठाकर सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया. वहीँ 52 kg भार वर्ग में रेणुका गौतम ने 210 केजी भार उठाकर सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया. इसी के साथ  63 केजी भार वर्ग में रूबी सिंह ने भी 187.5 kg भार उठाकर सिल्वर मेडल अपने नाम किया. तो वहीँ सिलम सिंह जो लखनऊ पुलिस विभाग में कार्यरत है ने 69 kg भार वर्ग 320 केजी भार उठाकर सिल्वर मेडल मिर्जापुर की झोली में डाला. पुरुष वर्ग में विजय कुमार मौर्य ने 59 kg भार वर्ग 402.5 kg एवं दीनबंधु ने 83kg भार वर्ग में 430 kg भार उठाकर दोनों खिलाड़ियों को चतुर्थ स्थान से संतोष करना पड़ा.

सभी खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर संघ की संरक्षिका  रत्नावली सिंह एवं अध्यक्ष डॉ प्रेम शंकर सिंह, उपाध्यक्ष ब्रह्मांड राज, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी निधि सिंह पटेल, वीरेंद्र सिंह मरकाम,  आदि लोगों ने खिलाड़ियों की उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुये बधाई दी. खिलाड़ियों के मिर्जापुर जनपद आगमन पर खेल प्रेमियों ने उनका जोरदार ढंग से स्वागत करते हुए हौसला अफजाई की

Advertisements
Advertisement