उत्तर प्रदेश: पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर यातायात सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों एवं अवैध डग्गामार वाहनों के संचालन पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से सोमवार को विशेष अभियान चलाया गया. अभियान का नेतृत्व अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) दुर्गा प्रसाद तिवारी, एसडीएम नानपारा मोनालिसा जौहरी एवं क्षेत्राधिकारी नानपारा प्रद्युम्न सिंह के कुशल निर्देशन तथा प्रभारी निरीक्षक रूपईडीहा रमेश सिंह रावत के नेतृत्व में किया गया.
इस दौरान थाना रूपईडीहा पुलिस टीम, एआरटीओ बहराइच की टीम तथा एआरएम रूपईडीहा डिपो की संयुक्त टीम ने कस्बा रूपईडीहा क्षेत्र में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया. अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए पकड़े गए कुल 10 डग्गामार वाहन (बस/टैक्सी) को एमवी एक्ट की धारा अंतर्गत सीज कर दिया गया. साथ ही, इन वाहनों पर कुल ₹2,50,000 का जुर्माना भी लगाया गया. यह कार्रवाई अवैध वाहनों के संचालन पर रोकथाम और सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम की दिशा में प्रशासन की एक बड़ी पहल मानी जा रही है.
एसडीएम के नेतृत्व में की गई ताबडतोड कार्यवाही से क्षेत्र में हड़कंप मच गया और सभी तरफ एसडीएम की कार्यशैली की सराहना होने लगी कि एसडीएम मोनालिसा जौहरी जनहित की शिकायतों का त्वरित संज्ञान लेती है. उक्त कार्यवाही में मौके पर रमेश सिंह रावत थानाध्यक्ष रुपईडीहा, ओम प्रकाश एआरटीओ बहराइच, रामप्रसाद एआरएम, उ.नि. जितेश कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे.