उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में भारत नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है, पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया के नेतृत्व में पुलिस चौकी राजपुर मोड और एसएसबी की टीम संयुक्त रूप से पेट्रोलिंग कर रही है, दोनों टीमों के द्वारा गुर्जर गोढ़ी नाका से पिलर संख्या 631 तक का क्षेत्र कवर किया गया,
सीमावर्ती जंगल क्षेत्र में संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की जांच किए जा रही है.
दरअसल त्योहारों को देखते हुए बॉर्डर पर विशेष सतर्कता अभियान चलाया जा रहा है नेपाल से आने वाले लोगों को चेक पोस्ट पर जांच की जा रही है, स्थानीय पुलिस और एसएसबी की टीम में कटीले और वन क्षेत्र से निकलने वाले रास्तों पर भी नजर रख रही है.
सीमा की निगरानी के लिए सशस्त्र सीमा बल के जवान 24 घंटे सीमा पर निगरानी कर रहे हैं सीमावर्ती गांव में भी लोगों से सहयोग मांगा गया है उन्हें अपने आसपास किसी भी संदिग्ध गतिविधि को देखते हुए सूचना तुरंत सीमा सुरक्षा बल को देने को बोला गया है, इस अभियान का मुख्य उद्देश्य सीमा सुरक्षा को और अधिक मजबूत करना और सीमा पार से होने वाली अवैध गतिविधियों को रोकना है.
दरअसल सशस्त्र सीमा बल के जवान समय-समय पर अवैध गतिविधियों में लिप्त तस्करों की गिरफ्तारी भी कर रहे हैं श्रावस्ती जनपद पुलिस नियमित रूप से ऐसे सुरक्षा अभियान लगातार चलती रहेगी ताकि सुरक्षा व्यवस्था पर और अधिक मजबूत किया जा सके जिस पर पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया की नजर भी है.