Vayam Bharat

Uttar Pradesh: तमंचे से फायर कर जान से मारने की धमकी देने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Uttar Pradesh: बीती शाम क्षेत्र के गाँव नगला मरदान के रहने वाले दो नामजद व एक अज्ञात बाइक सवार युवक द्वारा तमंचे से हवाई फायर करने और गाँव पड़र पुरा के रहने वाले एक युवक सर्वेश को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने रविवार को थाने में मामला दर्ज कर नामज़द आरोपी को अवैध तमंचे कारतूस सहित गिरफ्तार छानबीन शुरू कर दी है.

Advertisement

निरीक्षक रामसहाय सिंह ने बताया कि गांव पड़रपुरा के रहने वाले स्व0अमित सिंह के पुत्र सर्वेश कुमार ने पुलिस को दी लिखित शिकायत में बताया कि, वह बीती शाम लगभग 8बजे गांव में स्थित सत्यवीर सिंह की किराने की दुकान पर खड़ा हुआ था, तभी गाँव मरदान के रहने वाले दो युवक एक अज्ञात साथी के साथ बाइक पर सवार होकर दुकान पर आ कर बाइक रोकी और प्रार्थी के साथ गाली गलौज देते हुए तमंचा निकालकर कई राउंड हवाई फायर कर दिये, उसके बाद तमंचा लहराते हुए उसे जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए थे इसकी सूचना जैसे ही पुलिस को मिली तो निरीक्षक ने इसकी सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई.

वैसे ही मौके पर सीओ नागेन्द्र चौबे मय पुलिस बल के मौके पर पहुँचे और जाँच पड़ताल कर एक नामजद आरोपी को तमंचा और कारतूस बाइक सहित गिरफ्तार कर बीएनएस की धारा 115(2), 352,351(3) ,288,324(4) में जेल भेजा.

Advertisements