Uttar Pradesh: इटावा जिले के जसवंतनगर थाना क्षेत्र में हुई एक हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है, इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, मृतक की पहचान इन्द्रेश तिवारी के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक, 20 नवंबर, 2024 को इन्द्रेश तिवारी को आरोपी विमल अपने साथ ले गया था, 22 नवंबर को सोशल मीडिया पर एक मृत व्यक्ति की फोटो वायरल हुई, जिसे इन्द्रेश तिवारी के परिवार ने पहचाना. सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और मामले की जांच शुरू कर दी.
शराब के नशे में हुई हत्या
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि आरोपी विमल ने शराब पीने के दौरान इन्द्रेश तिवारी से किसी बात को लेकर कहासुनी कर ली थी, गुस्से में आकर विमल ने ईंट से इन्द्रेश तिवारी के सिर पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई, हत्या के बाद आरोपी ने शव को छिपाने के लिए खेत में फेंक दिया था.
पुलिस ने तीनों आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि इस मामले में तीन आरोपियों विमल, राजू सिंह चौहान और अनुप सिंह उर्फ कल्लू को 23 नवंबर, 2024 को सुबह 11:30 बजे ग्राम भीखनपुर से कारमपुर जाने वाली सड़क के पास से गिरफ्तार किया गया.
पुलिस ने आरोपियों के पास से मृतक का मोबाइल फोन और हत्या में इस्तेमाल की गई ईंट बरामद की है, पुलिस ने इस मामले में मुकदमा संख्या 257/2024 धारा 105/238 बीएनएस, थाना जसवंतनगर के तहत मामला दर्ज किया है.
इस मामले में क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर श्री नागेन्द्र चौबे के नेतृत्व में एसओजी/सर्विलांस टीम और थाना जसवंतनगर पुलिस की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कम समय में ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.