Vayam Bharat

Uttar Pradesh: लखनऊ विधानसभा घेराव के पहले पुलिस हुई एक्टिव, जिले के सभी बड़े कांग्रेस नेता हाउस अरेस्ट, घरों के बाहर भारी संख्या में पुलिसबल तैनात

Uttar Pradesh: कांग्रेस पार्टी द्वारा कल लखनऊ में किये जाने वाले विधानसभा घेराव को लेकर अमेठी पुलिस पूरी तरह से एक्टिव मोड में आ गई है. अमेठी पुलिस ने जिले के सभी कांग्रेस नेताओं को हाउस अरेस्ट कर दिया है. सभी कांग्रेस नेताओं के घरों के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल को भी तैनात किया गया है.

Advertisement

दअरसल कल कई मुद्दों को लेकर कांग्रेस पार्टी विधानसभा का घेराव करने की तैयारी में है. दो दिन पहले कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री राजेश तिवारी अमेठी पहुंचे थे जहां उन्होंने भाई संख्या में अमेठी के कांग्रेसियों के लखनऊ पहुंचने की दावा किया था. विधानसभा का घेराव करने की तैयारी में जुटे कांग्रेसियों पर पुलिस ने कार्रवाई करनी शुरू कर दी है. आज अमेठी पुलिस ने जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंघल,युवा जिला अध्यक्ष शुभम सिंह समेत जिले के सभी बड़े कांग्रेसी नेताओं को हाउस अरेस्ट कर दिया है.

सभी नेताओं के घरों के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल को भी तैनात कर दिया गया है. पुलिस किसी भी सूरत में कांग्रेसियों को लखनऊ नहीं जाने देना चाहती है.

Advertisements