Uttar Pradesh: कांग्रेस पार्टी द्वारा कल लखनऊ में किये जाने वाले विधानसभा घेराव को लेकर अमेठी पुलिस पूरी तरह से एक्टिव मोड में आ गई है. अमेठी पुलिस ने जिले के सभी कांग्रेस नेताओं को हाउस अरेस्ट कर दिया है. सभी कांग्रेस नेताओं के घरों के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल को भी तैनात किया गया है.
दअरसल कल कई मुद्दों को लेकर कांग्रेस पार्टी विधानसभा का घेराव करने की तैयारी में है. दो दिन पहले कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री राजेश तिवारी अमेठी पहुंचे थे जहां उन्होंने भाई संख्या में अमेठी के कांग्रेसियों के लखनऊ पहुंचने की दावा किया था. विधानसभा का घेराव करने की तैयारी में जुटे कांग्रेसियों पर पुलिस ने कार्रवाई करनी शुरू कर दी है. आज अमेठी पुलिस ने जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंघल,युवा जिला अध्यक्ष शुभम सिंह समेत जिले के सभी बड़े कांग्रेसी नेताओं को हाउस अरेस्ट कर दिया है.
सभी नेताओं के घरों के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल को भी तैनात कर दिया गया है. पुलिस किसी भी सूरत में कांग्रेसियों को लखनऊ नहीं जाने देना चाहती है.