Vayam Bharat

Uttar Pradesh: महिला व्यवसायी की हत्या के मामले में पुलिस विभाग की हो रही किरकिरी, महिला का देर रात हुआ अंतिम संस्कार

Uttar Pradesh: महिला व्यवसायी की हत्या के मामले में पुलिस विभाग की किरकरी हो रही है, पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचने पर परिजन भड़क गए.परिजन सिपाही पर केस दर्ज करने व गिरफ्तारी की मांग करते हुए अंतिम संस्कार नहीं करने की जिद पर अड़ गए. मान मनौव्वल का दौर देर शाम तक जारी रहा. परिजनों ने देर रात परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया.

Advertisement

कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर रोड स्थित आवास विकास काॅलोनी निवासी आलोक अग्रहरि की पत्नी दिव्या अग्रहरि की शनिवार दोपहर घर में घुसकर दुपट्टे से गला दबाकर हत्या कर दी गई थी. घटना के बाद पति आलोक अग्रहरि ने एक सिपाही पर हत्या का आरोप लगाया था. जबकि मृतक दिव्या के भाई ने अपने जीजा पर ही हत्या करने का आशंका जताई थी. रविवार को चिकित्सकों के पैनल ने वीडियो कैमरे की निगरानी में शव का पोस्टमार्टम किया. विभागीय सूत्रों के अनुसार पोस्टमार्टम में एंटीमार्टम इंजरी आई है. विसरा भी सुरक्षित किया गया है. हालांकि पुलिस अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं मिलने की बात कह रही है. पोस्टमार्टम के बाद रविवार को शव घर पहुंचा तो परिजनों के विलाप के बीच आक्रोश बढ़ गया.

मृतक के भाई ने दूसरे दिन पुलिस पर सिपाही को बचाने व जीजा को हिरासत में लेकर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। दिव्या के परिजन सिपाही पर केस दर्ज करने और उसे गिरफ्तारी करने के बाद ही अंतिम संस्कार करने की जिद पर अड़ गए हैं. परिजनों की जिद देख पुलिसकर्मियों के हाथ पांव फूल गए. मृतका के फोन में राज, पुलिस खोज नहीं पाई मोबाइल.

दिव्या की मौत के बाद मोबाइल में कई राज होने की बात मीडिया को पुलिस ने बताई थी. घटना के बाद से दिव्या का मोबाइल फोन गायब है, जो चर्चा का विषय बना है. सूत्रों के अनुसार मोबाइल नंबर के आधार पर पुलिस ने सीडीआर निकालकर पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस ने रात में पति छोड़ दिया , उसके बाद महिला का अंतिम संस्कार हुआ,दिव्या के भाई मुंशीगज निवासी संजीव कुमार ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं.संजीव ने बताया कि, घटना के बाद से उसके जीजा आलोक अग्रहरि उर्फ चंदन को ही पकड़कर 30 घंटे से हिरासत में रखा गया है.जबकि सिपाही ने ही बहन की हत्या की है, वही हत्या करके मोबाइल लेकर चला गया है. मृतक के भाई ने तीन दिन पहले सिपाही के घर आने व बहन से झगड़ा करने का आरोप लगाया है. आरोप है कि, शनिवार को उसके जीजा के घर से जाने के बाद बहन की हत्या सिपाही ने की है. मृतक के मोबाइल में कई रहस्य हैं, जिनकी जांच पुलिस नहीं कर पा रही है.

महिला व्यवसायी की हत्या मामले में आखिरकार पुलिस किसे बचा रही है.पति को हिरासत में लेना, पति की बातों पर यकीन नहीं करना और जांच से पहले ही आत्महत्या की बात कहना, किसी को समझ नहीं आ रहा है. लोग दबी जुबान कह रहे हैं कि, पुलिस सिपाही को बचाने को किसी भी हद तक जाने को तैयार है.शव पहुंचने के बाद परिजनों का प्रदर्शन देख पुलिस के हाथ पांव फूल गए. परिजनों की मांग व जिद को देखते हुए आखिरकार पुलिस ने आलोक अग्रहरि की तहरीर ली.तहरीर पर आलोक अग्रहरि ने सिपाही का नामजद करते हुए कई आरोप लगाए हैं.

Advertisements