Uttar Pradesh: बरेली पुलिस ने बीते दिनों हुई चोरी की घटना में शामिल दो चोरों को पकड़कर उनके द्वारा चोरी किया हुआ सामान बरामद कर आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया.
मीरगंज थाना क्षेत्र में कुछ दिनों पूर्व हुई चोरी का खुलासा पुलिस ने किया है. जानकारी के मुताबिक होली के करीब बहरौली के निवासी प्रदीप के खेत से एक सोलर पंप की मोटर चोरी हुई थी चोर चोरी करने के बाद मौके से फरार हो गए थे.
गुरुवार की रात पुलिस को सूचना मिली कि चोरी की घटना में शामिल राहुल पुत्र हिम्मत सिंह और चरणजीत पुत्र सत्यपाल सिंह निवासी गांव बहरौली गोरा लोकनाथपुर पुल के पास खड़े हुए है उनके पास चोरी की गई मोटर और एक मोटरसाइकिल है.
पुलिस ने चोरों को गोरा लोकनाथपुर पुल के समीप गिरफ्तार कर लिया गया पुलिस को उनके पास से एक सोलर पंप की मोटर और एक मोबाइल व एक मोटरसाइकिल स्प्लेंडर बरामद की.
थाना प्रभारी प्रयागराज सिंह ने बताया कि हमारी चेकिंग टीम उप निरीक्षक जयप्रकाश के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल अनुज मलिक कांस्टेबल अभिषेक सोम नितिन नागर की टीम गोरा लोकनाथपुर के क्षेत्र में पहुंची तो चेकिंग के दौरान दो अभियुक्त राहुल पुत्र हिम्मत सिंह चरणजीत पुत्र सतपाल सिंह निवासी ग्राम बहरौली थाना मीरगंज जिला बरेली कुछ संदिग्ध रूप में दिखाई दिए उनको रोक कर पूछताछ की गई और तलाशी के दौरान चोरी का सामान बरामद हुआ.
इन्होंने कुछ दिनों पहले बहरौली निवासी प्रदीप के खेत में लगे सोलर पंप की मोटर चोरी की थी पुलिस के द्वारा तुरंत ही उन्हें गिरफ्तार कर थाने लाया गया थाने से विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया.