Vayam Bharat

Uttar Pradesh: इटावा में पुलिस मुठभेड़: चार बदमाश गिरफ्तार, लूट का माल बरामद

इटावा: इटावा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. ये बदमाश पिछले कुछ समय से इलाके में लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे, पुलिस मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाश घायल हुए हैं.

Advertisement

पुलिस को सूचना मिली थी कि, कुछ बदमाशों ने एक मोटरसाइकिल सवार से बैग छीन लिया है. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की और बदमाशों का पीछा किया. जब पुलिस ने बदमाशों को रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की जिसमें तीन बदमाश घायल हो गए.

पुलिस ने बदमाशों के पास से एक कार, दो मोबाइल फोन, लूट का पैसा, चार पिस्तौल और कारतूस बरामद किए हैं. गिरफ्तार किए गए बदमाशों से पूछताछ की जा रही है.
पुलिस टीम: इस कार्रवाई में एसओजी, सर्विलांस टीम और कई थानों की पुलिस टीम शामिल थी. पुलिस अधीक्षक ने इस सफल कार्रवाई के लिए पुलिस टीम को बधाई दी है और उन्हें पुरस्कृत किया है. इस घटना से इलाके में रहने वाले लोगों में सुरक्षा की भावना बढ़ी है.

Advertisements