Uttar Pradesh: बरेली के आंवला में एक हिंदू संगठन के पदाधिकारी के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. आरोप है कि उसने सोशल मीडिया पर पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह के खिलाफ आपत्ति जनक पोस्ट किया है. आंवला कस्बा चौकी इंचार्ज सचिन कुमार ने शिकायत दर्ज कराई है उन्होंने बताया कि गुरुवार को आरोपी ने सोशल मीडिया पर मंत्री के खिलाफ पोस्ट किया है.
पुलिस का कहना है कि इस पोस्ट से मंत्री की छवि धूमिल होने के साथ धार्मिक और सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की आशंका है.
जानकारी के मुताबिक यह मामला वक्फ संशोधन बिल से जुड़ा है ।मंत्री ने अपने कैंप कार्यालय पर आयोजित एक कार्यक्रम में बिल पास होने पर टिप्पणी की थी उन्होंने बिना नाम लिए एक व्यक्ति पर आरोप लगाते हुए उसे जेल भिजवाने की बात कही थी पुलिस ने भारत पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव को भी ध्यान में रखते हुए इस मामले में कार्रवाई की है.