Uttar Pradesh: सहारनपुर डाक कांवड़ शुरू होने से पहले पुलिस का बड़ा प्लान, हॉट स्पॉट पर खास इंतजाम

सहारनपुर: आगामी एक-दो दिनों में डाक कांवड़ का दौर शुरू हो जाएगा. सड़क हादसे रोकने के लिए डीआईजी अभिषेक सिंह की तरफ से प्लान तैयार किया गया है. सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और शामली से गुजरने वाली डाक कांवड़ की स्पीड 40 किमी प्रतिघंटा निर्धारित की गई है. इससे अधिक स्पीड में डाक कांवड़ियां चले तो वाहन का चालान किया जाएगा.

Advertisement1

डीआईजी अभिषेक सिंह ने बताया कि सहारनपुर से 67, मुजफ्फरनगर से 22, शामली से 23 डाक कांवड़ संघ हरिद्वार जल लेने जाएंगे. इनके साथ 207 बाइक, 15 ट्रैक्टर-ट्रॉली, 31 पिकअप, 55 डीसीएम-कैंटर जाने का प्रस्ताव है. कांवड़िये 19 जुलाई से डाक कांवड़ शुरू करेंगे। 22 व 23 जुलाई की मध्य रात्रि हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौटेंगे और मुख्य मंदिरों में जलाभिषेक करेंगे.

वहीं सहारनपुर जैसे निकटवर्ती जिलों के कुछ कांवड़िए 23 जुलाई को ही प्रस्थान कर जल लेकर लौटने की योजना में है. सुरक्षा के लिहाज से हर स्तर पर व्यवस्था की गई है. दुर्घटनाओं को रोकने के लिए हॉट स्पॉट चिह्नित कर रम्बल स्ट्रिप, रिफ्लेक्टर स्टिकर, वाटर क्रैश बैरियर लगाए गए हैं. थानों में डाक कांवड़ियों का रजिस्टर तैयार किया गया है. गोष्ठी में डाक शिवभक्त पारस, अमित चौहान, अंकुर बालियान, मोहित कुमार, सौरभ, गौरव ने अपने अनुभव साझा किए.

Advertisements
Advertisement