गोंडा: देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के बालपुर के पास शुक्रवार सुबह एक लावारिस कार खड़ी मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. कार का नंबर DL 9 CT 5594 बताया जा रहा है. स्थानीय दुकानदारों और ग्रामीणों के अनुसार, बीती रात जब उन्होंने अपनी दुकानें बंद कीं तो वहां कोई कार नहीं थी. लेकिन सुबह दुकान खोलने पर अचानक सड़क किनारे खड़ी कार दिखाई दी. आसपास पूछताछ करने पर भी कोई व्यक्ति कार का मालिक नहीं निकला.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार की तलाशी ली. तलाशी में कोई आपत्तिजनक सामान या महत्वपूर्ण दस्तावेज नहीं मिला. पुलिस अब स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है और सीसीटीवी कैमरों की मदद से सुराग जुटाने का प्रयास कर रही है.
कांस्टेबल रोहित कुमार ने बताया कि मामले की जांच सभी पहलुओं से की जा रही है. फिलहाल कार के मालिक और उसके यहां खड़े होने की वजह का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. ग्रामीणों में इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं और पुलिस मामले को गंभीरता से ले रही है.