Uttar Pradesh: धामपुर में चोरी की वारदात का पुलिस ने किया खुलासा, मुठभेड़ में एक बदमाश गिरफ्तार

 

Uttar Pradesh: बिजनौर के थाना धामपुर पुलिस ने शिव विहार कॉलोनी में हुई चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए मुठभेड़ के दौरान एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ में घायल हुए आरोपी के पास से चोरी की ₹35,000 नकद, अवैध तमंचा और बिना नंबर की मोटरसाइकिल बरामद की गई है. आरोपी का एक साथी मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, 13 अप्रैल 2025 को शिव विहार कॉलोनी निवासी उदित शर्मा ने थाने में तहरीर दी थी कि बीती रात अज्ञात चोरों ने उनके घर का ताला तोड़कर नकदी व अन्य सामान चुरा लिया. मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की.

14/15 मई की रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दो संदिग्ध व्यक्ति बिना नंबर की बाइक पर ग्राम सरकथल सानी की ओर आ रहे हैं. पुलिस टीम ने घेराबंदी की, जिस पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया और पकड़ा गया, जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला.

गिरफ्तार आरोपी की पहचान इरफान उर्फ इमरान पुत्र शेरा निवासी गड्ढा कस्बा व थाना काशीपुर, जनपद उधमसिंह नगर (उत्तराखण्ड) के रूप में हुई है। उसके पास से ₹35,000 नकद, 315 बोर का तमंचा, एक खोखा कारतूस और बिना नंबर की हीरो स्प्लेंडर बाइक बरामद की गई.

पुलिस के अनुसार, आरोपी पर पूर्व में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि उसने करीब एक माह पहले अपने साथी नाहिद के साथ मिलकर धामपुर में चोरी की थी. फरार आरोपी नाहिद की तलाश में पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं.

घायल बदमाश को सीएचसी धामपुर में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

Advertisements
Advertisement