Uttar Pradesh: शिक्षक दंपति के घर चोरी का पुलिस ने किया खुलासा: 9 लाख के जेवरात किया बरामद 

यूपी के फतेहपुर जनपद के अंतर्गत फतेहपुर कोतवाली के मोहल्ला बाकरगंज में बीते दिन हुई चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा किया. 3 मई को सदर कोतवाली के मोहल्ला महापुर पक्का तालाब निवासी शिक्षक प्रमोद कुमार ने कोतवाली में तहरीर देते हुए घर में चोरी का आरोप लगाया था. जिस पर पुलिस ने पीड़ित शिक्षक की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत कर लिया था.

पुलिस को जांच तथा मुखबिर के जरिए सूचना मिली जनपद अमेठी निवासी के ग्राम जमुरुवा शंकरगज थाना मोहनपुर निवासी दीपक पुत्र पारसनाथ शिक्षक के घर में किराए पर रह रहे लोगों के घर आना जाना था जिस पर पुलिस ने मुखबिर किसी सूचना पर दीपक को हिरासत पर लेकर कड़ाई से पूछताछ किया तो दीपक ने चोरी की बात कबूलते हुए पुलिस को चोरी किए गए आभूषण जिनकी कीमत लगभग 9 लख रुपए तथा 13500 नगद पुलिस द्वारा बरामद किया गया.

पुलिस अधीक्षक ने घटना का खुलासा करते हुए बताया की सदर कोतवाली पुलिस द्वारा घटना का खुलासा किया गया है पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने ₹25000 की इनाम देने की घोषणा किया.

Advertisements
Advertisement