Uttar Pradesh: सुल्तानपुर गोसाईगंज पुलिस ने शादी का झांसा देकर दुराचार करने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया. जहां से आरोपी को जेल भेजने की कार्रवाई की गई है.
थाना क्षेत्र एक गांव निवासी युवक शादी का झांसा देकर युवती के साथ करीब डेढ़ वर्ष तक दुराचार करता रहा. जब युवती ने युवक से शादी करने की बात कही तो युवक शादी करने से मुकर गया, युवती ने न्याय की गुहार लगाते हुए न्यायालय का शरण लिया था, कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने नवंबर माह के अंतिम सप्ताह में आरोपी के खिलाफ शादी का झांसा देकर दुराचार करने का मुकदमा पंजीकृत किया था. पुलिस को आरोपी युवक की तलाश थी. शनिवार को इंस्पेक्टर अनिल कुमार वर्मा ने कांस्टेबल रोहित सिंह के साथ वांछित अभियुक्त लक्ष्मी प्रसाद पुत्र बेचू को गिरफ्तार कर लिया.
इंस्पेक्टर अनिल वर्मा ने बताया आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया. जहां से उसको जेल भेजने की कार्रवाई की गई है.