इटावा: जिले में चकरनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत डिभौली पुल पर एक सड़क दुर्घटना हुई. इस दुर्घटना के बाद थाना प्रभारी अवधेश कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वे रिश्वत की बात करते नजर आ रहे थे.
क्या है पूरा मामला?
बुधवार को डिभौली पुल पर एक बोलेरो और वैगनआर की टक्कर हो गई. मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी अवधेश कुमार का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वे रिश्वत की बात करते नजर आ रहे थे. वीडियो सामने आने के बाद एसएसपी ने तुरंत संज्ञान लेते हुए मामले की जांच के आदेश दिए.
जांच में दोषी पाए गए थाना प्रभारी
जांच की जिम्मेदारी क्षेत्राधिकारी दबन मौर्य को सौंपी गई. उनकी जांच रिपोर्ट में थाना प्रभारी की गलती साबित हुई, जिसके बाद एसएसपी ने कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया.
एसएसपी की कड़ी कार्रवाई
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने स्पष्ट किया है कि पुलिस विभाग में भ्रष्टाचार को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और सभी पुलिसकर्मियों को ईमानदारी से काम करने के निर्देश दिए गए हैं.
उन्होंने कहा कि, पुलिस विभाग में किसी भी प्रकार की अनियमितता या भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषी पाए जाने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.