Uttar Pradesh: अमेठी जिले का शातिर अपराधी संजय यादव पर पुलिस ने कसा शिकंजा

अमेठी: हत्या के प्रयास और आपराधिक षड्यंत्र जैसे संगीन मामलों में वांछित चल रहे शातिर अपराधी संजय यादव पर अमेठी पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। न्यायालय के आदेश पर गौरीगंज पुलिस संभावा गांव पहुंची, जहां मुनादी कराते हुए उसके घर और पंचायत भवन पर कुर्की का नोटिस चस्पा किया गया.

Advertisement

21 मुकदमों में नामजद है संजय यादव

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार संजय यादव पुत्र जगतपाल यादव निवासी ग्राम संभावा, थाना गौरीगंज पर कम से कम सात आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें हत्या (धारा 302), हत्या का प्रयास (धारा 307), और आपराधिक षड्यंत्र (धारा 120बी) सहित कई गंभीर धाराएं शामिल हैं.

संजय यादव मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र में कुछ महीने पूर्व हुई एक हत्या की वारदात में मुख्य आरोपी है। घटना के बाद से ही वह फरार चल रहा है। पुलिस की कई टीमें उसकी गिरफ्तारी के प्रयास में लगातार दबिश दे रही हैं, लेकिन अब तक वह पुलिस की पकड़ से बाहर है.

अब अमेठी पुलिस ने अपराधी पर कानून का शिकंजा कसने के लिए न्यायालय सुलतानपुर के आदेश के तहत सीआरपीसी की धारा 82 के अंतर्गत नोटिस जारी किया है। यदि आरोपी एक माह के भीतर न्यायालय या थाना में आत्मसमर्पण नहीं करता है तो उसके विरुद्ध धारा 83 के तहत कुर्की की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

पुलिस टीम रही मौजूद
कार्रवाई के दौरान गौरीगंज थाना प्रभारी श्याम नारायण पांडेय, क्षेत्राधिकारी गौरीगंज अखिलेश वर्मा सहित पुलिस टीम मौके पर मौजूद रही। पुलिस ने ग्रामीणों को सूचना दी कि आरोपी कानून की नजरों में भगोड़ा घोषित हो चुका है, और यदि किसी को उसकी जानकारी मिले तो पुलिस को सूचित करें.

Advertisements