गोंडा: नगर में गोंडा-लखनऊ हाईवे से होकर संचालित डबल डेकर बसों से आए दिन हो रहे हादसे और जाम को लेकर समाचार पत्रों में प्रकाशित खबरों को संज्ञान लेकर पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए कई वाहनों पर कार्यवाई की गाज गिरा दी। जिससे डग्गामार बस संचालकों सहित डबल डेकर बसों को बेधड़क दौड़ाने वालों में हड़कंप का माहौल रहा.
कोतवाल श्रीधर पाठक की अगुवाई में नगर चौकी प्रभारी सोमप्रताप सिंह पुलिस टीम के साथ करनैलगंज के सीएचसी तिराहा पहुंचे। जहां पहले से ही कई डबल डेकर बसें व अवैध ढ़ग से संचालित वाहन खड़े सवारियां बैठा रहे थे। पुलिस को देखते ही इन अवैध वाहन चालक बस लेकर भागने का जुगत भिड़ाने लगे लेकिन पुलिस ने पीछा करके बसों को रोक रोकर चालान की कार्रवाई शुरू कर दी। कोतवाल श्रीधर पाठक ने बताया कि किसी भी दशा में अवैध रूप से संचालित इन वाहनों को बक्सा नहीं जाएगा.
कोतवाल ने बताया कि तीन डबल डेकर बसों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई है, इस कार्रवाई से डबल डेकर बस संचालकों व अवैध वाहन चालकों में हड़कंप का माहौल रहा, शाम तक पुलिस टीम कार्रवाई में जुटी रही.