मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ वाले नारे से किनारा करने के एक दिन बाद उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने अब इस नारे का समर्थन किया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर कहा कि पीएम मोदी और सीएम योगी का संदेश साफ है- ‘एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे, बटेंगे तो कटेंगे’.
‘भाजपा में न मतभेद था, न है, न होगा’
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का स्पष्ट संदेश और उनके भाषणों से उभरे नारे—
‘एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे, बटेंगे तो कटेंगे’—हम सभी कार्यकर्ताओं की एकजुटता और संकल्प का प्रतीक हैं।
भाजपा में न मतभेद था, न है, न होगा।
यह नारा मुझ जैसे करोड़ों…— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) November 17, 2024
केशव मौर्य ने लिखा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्पष्ट संदेश और उनके भाषणों से उभरे नारे- ‘एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे, बटेंगे तो कटेंगे’- हम सभी कार्यकर्ताओं की एकजुटता और संकल्प का प्रतीक हैं. भाजपा में न मतभेद था, न है, न होगा.’
उन्होंने कहा, ‘यह नारा मुझ जैसे करोड़ों कार्यकर्ताओं के दिल की आवाज है. भाजपा का नारा एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे ही है. लेकिन सपा, बसपा और कांग्रेस को इस एकजुटता से पेट में दर्द क्यों हो रहा है? अगर दर्द बर्दाश्त नहीं हो रहा है, तो इलाज कराएं और दवा ले लें.’
‘बंटेंगे तो कटेंगे’ से किया था खुद को अलग
इससे पहले मंझवा उपचुनाव के प्रचार के बाद आजतक से खास बात करते हुए केशव मौर्य ने कहा था कि वह मुख्यमंत्री के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ वाले बयान पर अपनी कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते. उन्होंने कहा कि वह नहीं जानते कि मुख्यमंत्री ने यह बात किस संदर्भ में कही है इसलिए वह कोई टिप्पणी नहीं करेंगे, लेकिन नारा जो प्रधानमंत्री ने दिया है ‘सबका साथ सबका विकास’ और ‘एक है तो सेफ है’ यही हमारा नारा है.
केशव मौर्य ने आजतक से बातचीत में कहा कि मुख्यमंत्री ने जो बात कही है उन्होंने कुछ सोचकर कहा होगा. किस संदर्भ में उन्होंने बातें कही हैं ये मैं नहीं जानता लेकिन मेरा इस पर कोई टिप्पणी करना ठीक नहीं है.