चोर की पैरवी करने पहुंचे सुहेलदेव पार्टी के नेता! कोर्ट परिसर में हो गई पिटाई

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (Suheldev Bhartiya Samaj Party) के प्रदेश उपाध्यक्ष अखिलेश शर्मा को दीवानी  परिसर में उग्र भीड़ ने पीट दिया. घटना तब हुई जब वह बाइक चोरी के आरोपी रिश्तेदार की पैरवी के लिए वहां पहुंचे थे. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

दरअसल, घटना नगर कोतवाली क्षेत्र के दीवानी न्यायालय परिसर की है. अखिलेश शर्मा को उनके दूर के रिश्तेदार ने फोन कर बताया कि वह मुसीबत में हैं और मदद के लिए बुलाया. रिश्तेदार की उम्र और स्थिति को देखते हुए अखिलेश शर्मा तुरंत दीवानी परिसर पहुंचे. वहां पहुंचने पर पता चला कि उनके रिश्तेदार को बाइक चोरी के आरोप में पकड़ा गया है.

अखिलेश शर्मा ने जैसे ही चोरी के आरोप की जानकारी ली, उन्होंने खुद को इस मामले से अलग कर लिया. इसके बावजूद, वहां मौजूद कुछ लोगों ने उन पर आरोप लगाया कि वह बाइक चोर की पैरवी कर रहे हैं. इसी दौरान कुछ लोगों ने अखिलेश शर्मा को बातचीत के बहाने बुलाया और फिर अचानक उन पर हमला कर दिया. उग्र लोगों ने उन्हें बुरी तरह पीटा. पिटाई के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए.

पिटाई से घायल अखिलेश शर्मा ने नगर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने कहा कि वह जैसे ही चोरी के मामले की सच्चाई समझे, उन्होंने खुद को आरोपी से अलग कर लिया. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी ऐसे लोगों का समर्थन नहीं करती है. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर अखिलेश शर्मा को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा है. पुलिस का कहना है कि पिटाई करने वालों की पहचान कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements
Advertisement