Vayam Bharat

‘हम राम को मानने वाले लोग, सपा बाबर को मानती है…’, अयोध्या में बोले CM योगी

‘मिशन मिल्कीपुर’ की कमान संभाले रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को अयोध्या पहुंचे. उन्होंने आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय के सभागार में भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं संग बैठक की. मुख्यमंत्री ने भाजपा के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता मिल्कीपुर चुनाव में अपने बूथ पर भाजपा को अधिक से अधिक वोट दिलाने के लिए कोशिश करें. CM ने कहा कि संपर्क और संवाद ही जीत का मंत्र है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भाजपा विकास की प्रतीक है और हमने अयोध्या को विकास का प्रतीक बनाया है. हम विकास और सनातन के प्रतीक राम को मानते हैं, जबकि समाजवादी पार्टी (सपा) विध्वंस के प्रतीक बाबर को मानती है.

Advertisement

सपा आतंकियों के साथ खड़ी रहती है: CM योगी

उन्होंने कहा कि सपा ने अयोध्या को विकास से रोका और राम भक्तों पर गोलियां चलवाईं. CM ने कहा कि सपा आज भी आतंकियों, दुराचारियों, अपराधियों के साथ खड़ी रहती है, जबकि भाजपा निरंतर देश-प्रदेश को विकास की ओर ले जा रही है. सीएम ने कहा कि बिना भेदभाव सिर्फ पात्रता के आधार पर आवास, शौचालय, निशुल्क गैस कनेक्शन दिया जा रहा है. प्रदेश को अराजकता तथा माफिया राज से मुक्त कराया गया है.

‘जनता को बताएं सरकार की योजनाएं’

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यकर्ताओं की हौसला अफजाई भी की. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे डबल इंजन सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर जनता के बीच में जाएं और विकास के बलबूते वोट की अपील करें. उन्होंने कहा कि कुंदरकी में 65 प्रतिशत मुस्लिम आबादी के बाद भी विकास के नाम पर भाजपा ने रिकार्ड मतों से उपचुनाव में जीत हासिल की. सीएम ने कहा कि कार्यकर्ता पूरी ऊर्जा के साथ मिल्कीपुर उपचुनाव को रिकार्ड मतों से जीतने का लक्ष्य लेकर कार्य करें. सीएम ने कहा कि जब रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई तो दुनिया ने अयोध्यावासियों को सिर आंखों पर बिठाया.

Advertisements