रायबरेली: संसद में हुए बवाल की आंच अब बछरावां कस्बे तक पहुंच गई है. प्रकरण पर विश्व हिंदू रक्षा परिषद ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है, विश्व हिंदू रक्षा परिषद की ओर से कस्बे में कई स्थानों पर विपक्ष के नेता और जिले के सांसद राहुल गांधी के विरोध में चुरुवा बार्डर से लेकर कस्बे में मुख्य चौराहे, समाधानेश्वर मंदिर, अस्पताल गेट सहित मुख्य मार्ग मे कई स्थानों पर पोस्टर लगाए गए हैं. जिसमें लिखा गया है, कि ‘रायबरेली आज शर्मिंदा है’. इससे राजनैतिक गलियारों में एक बार फिर चर्चाएं तेज हो गई हैं.
पोस्टर के जरिए कई सवाल पूछे गए हैं. मुखर विरोध कर रहे विश्व हिंदू रक्षा परिषद के पदाधिकारी ने विपक्ष के नेता को उनके संसदीय क्षेत्र में घेरने की तैयारी की है, फिलहाल इसको लेकर भाजपा और कांग्रेस में तनातनी का माहौल बन गया है. विश्व हिंदू रक्षा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री राहुल सिंह की ओर से लगाए गए पोस्टरो में सांसद राहुल गांधी के खिलाफ खूब जमकर तंज कसा गया है. पोस्टर में राहुल की विचार धारा को लेकर तमाम सवाल खड़े किए गए हैं.
जिनमें हिंदू दर्जी कन्हैयालाल से नफरत और मुस्लिम दर्जी से प्यार क्यों?, हिंदुओं को जाति में बांटने की साजिश क्यों? जार्ज सोरोस से राहुल गांधी का क्या नाता है?, भारत विरोधियों से हमदर्दी क्यों?, संभल के दंगाइयों से प्यार लेकिन बहराइच पीड़ित रामगोपाल मिश्रा से दुश्मनी क्यों? आतंकवादी अफजल गुरु से प्यार लेकिन राष्ट्रभक्त वीर सावरकर से नफरत क्यों? बुजुर्ग की पिटाई! जैसे कई सवाल शामिल हैं.