उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद के खखरेरू थाना क्षेत्र के भीमपुर मजरे मंझनपुर गांव में बीती रात प्रेम प्रसंग में रंजिशन प्रधान पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. जिससे मौत की खबर सुनते ही गांव में सनसनी फ़ैल गयी, और देखने वालों का तांता लग गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया. तथा मृतक के पिता की मिली तहरीर पर पुलिस ने पांच अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर दो लोगों को हिरासत में ले पूंछताछ कर रही है.
खागा तहसील क्षेत्र के खखरेरू थाना अंतर्गत भीमपुर मजरे मंझनपुर गांव निवासी ग्राम प्रधान सुरेश कुमार का 25 वर्षीय पुत्र मिथुन की दिनांक 17 फरवरी 2025 दिन सोमवार को देर शाम समय लगभग साढ़े पांच बजे प्रेम प्रसंग के रंजिशन अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर फरार हो गए. वही ग्रामीणों ने बताया कि देर शाम तक गांव में चल रहे खड़ंजा निर्माण कार्य की देखरेख कर घर वापस लौट रहे थे. तभी पहले से घात लगाए बैठे हमलावरों ने गोली मारकर फरार हो गए. और घटना की खबर आस-पास के ग्रामीणों को होते ही मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया. और देखते ही देखते देखने वालों का तांता लग गया।वही परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया और जांच पड़ताल में जुट गयी.
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि, घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजवा दिया गया. उन्होंने बताया कि, मृतक के पिता सुरेश कुमार की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा को पंजीकृत कर पांच अभियुक्तों में दो को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. तथा उन्होंने बताया कि, मौके पर पहुंचे अधिकारियों को ग्रामीणों द्वारा पता चला कि, गांव के एक व्यक्ति रामू कुमार की पत्नी से प्रेम प्रसंग का मामला था. जिसके कारण घटना घटित हुई है, और घटना की गहनता से छानबीन की जा रही है.