Uttar Pradesh: प्रयागराज कुंभ विश्व में बना चर्चा का विषय, हाथरस में बोले केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल…

 

Advertisement

Uttar Pradesh: केंद्रीय मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने शनिवार को हाथरस के सिकंदराराऊ में कहा कि प्रयागराज कुंभ मेला अब विश्व में चर्चा का विषय बन गया है. उन्होंने बताया कि अब तक 50 करोड़ से अधिक श्रद्धालु कुंभ स्नान कर चुके हैं और भीड़ का तांता लगातार जारी है, बघेल ने कहा कि कुंभ स्नान से श्रद्धालुओं को तीन गुना पुण्य प्राप्त हो रहा है.

पहला कुंभ स्नान, दूसरा काशी विश्वनाथ के दर्शन और तीसरा रामलला के दर्शन का सौभाग्य. साथ ही दिल्ली से आने वाले श्रद्धालु ताजमहल का भी दीदार कर रहे हैं, जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिल रहा है। प्रदेश सरकार ने कुंभ मेले में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की हैं, उन्होंने एक उदाहरण देते हुए कहा कि जैसे 100 लोगों की शादी में 400 लोग आ जाएं तो क्या स्थिति होगी.

मेले का आर्थिक पहलू भी महत्वपूर्ण है, प्रदेश सरकार की राजस्व आय में वृद्धि हुई है और हजारों लोगों को रोजगार मिला है, शनिवार की शाम को केंद्रीय मंत्री का स्वागत व्यापारी नेता वैभव वाष्र्णेय के निवास पर किया गया। इस मौके पर अनिल कुमार, राकेश कुमार, गिरीश मोहन गुप्ता आदि काफी लोग मौजूद थे.

Advertisements