उत्तर प्रदेश: फतेहपुर जनपद के अंतर्गत बकेवर थाना क्षेत्र के ग्राम मथुरापुर में गुरुवार को दोपहर 2: 30 बजे के करीब ग्रामीण अपने खेत मवेशियों की देखरेख करने जा रहे थे गांव से लगभग 500 मीटर दूर एक नीम के पेड़ पर एक महिला तथा एक मासूम किशोर का शव लटकता हुआ देखा तो हड़कंप मच गया.
आत्महत्या की सूचना गांव में आग की तरह फैल गई, ग्रामीण भारी संख्या में मौके पर पहुंच गए तथा मृतका की शिनाख्त उद्रपाल की पत्नी शिल्पी के रूप पर किया मृतक के साथ अबोध बालक शिल्पी का बताया. घटना की सूचना पाकर बकेवर सहित आसपास की पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए तथा ग्रामीणों से पूछताछ करने के उपरांत पति के द्वारा पंचायत नामा भरकर शव को कब्जे में लेकर शव विच्छेदन गृह भेज दिया.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
घटना के बाद गांव में मातम पसर गया ग्रामीणों के अनुसार मृतका का पति गुजरात प्रांत में रहकर मजदूरी का कार्य करता था बीते कुछ दिनों से अपने गांव में था पति-पत्नी में सुबह कुछ मनमुटाव की बात ग्रामीणों द्वारा बताई जा रही है. पुलिस ने बताया की घटना की छानबीन की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. ग्रामीणों के अनुसार मृतका का गर्भवती भी बताई जा रही है.