Uttar Pradesh: कोटवारा महोत्सव को लेकर तैयारियां तेज, मंडलायुक्त ने जायजा लेकर परखीं व्यवस्थाएं

Uttar Pradesh: लखीमपुर महोत्सव के चलते मंगलवार को तहसील क्षेत्र के अंतर्गत कोटवारा मे हो रहे महोत्सव के आखिरी पडाव के चलते एक दिन पूर्व अधिकारियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी. लखनऊ मंडलायुक्त रोशन जैकब ने कोटवारा स्टेडियम का निरीक्षण करते हुए महोत्सव की तैयारियों का जायजा लिया और अधीनस्थों मो आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.

Advertisement

वहीं कुम्भी (गोला) के खंड विकास अधिकारी हनुमान प्रसाद ने बताया की, कोटवारा गांव में लगभग एक सप्ताह पूर्व से ही पांच दर्जन से अधिक सफाई कर्मी एडीओ पंचायत अवनीश मिश्र व ग्राम प्रधान कोटवारा सुशील वर्मा की अगुवाई मे पूरे गांव सहित राजा मुजफ्फर अली की कोठी मे सफाई का कार्य कर रहे हैं, जिसके चलते कोटवारा स्टेडियम मे तल्लीझाड सफाई की गई है.

गोला उप जिला अधिकारी विनोद कुमार गुप्ता के दिशा-निर्देशन में कोटवारा स्टेडियम की चारो तरफ रंगा-रोगन कर पुताई कराकर उसे भव्य रूप दिया गया है. गोला तहसीलदार सुखवीर सिंह ने बताया कि क्षेत्र के सभी गणमान्य नागरिकों, ग्राम प्रधानों व बीडीसी मेम्बरों आदि को निमंत्रण भेजा गया है, गोला उप जिलाधिकारी ने बताया कि मंगलवार को अपराह्न तीन बजे से हार्स शो, सांस्कृतिक कार्यक्रम, कवि सम्मलेन, लोक गायन, लोक नृत्य, मयूर नृत्य, थारू नृत्य, कब्बाली व राजा मुजफ्फर अली द्वारा बनाई गई उमराव जान फिल्म भी परदे पर प्रसारित की जायेगी.

इस अवसर पर नायब तहसीलदार सर्वेश यादव, भाजपा मैलानी मंडल महामंत्री मिथिलेश मिश्र, पूर्व प्रधान मुन्ना आगा, राजा मुजफ्फर अली की पत्नी मीरा अली, क्षेत्रीय लेखपाल विजय सिंह व हैदराबाद प्रभारी निरीक्षक शिवा जी दुबे सहित तमाम लोग मौजूद रहे.

Advertisements
Advertisement