Uttar pradesh: बेटे का जन्मदिन मनाने की चल रही थी तैयारी, केक लेने बाजार गए पिता को कार ने कुचला

 

Advertisement

हाथरस : उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में गुरुवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया, बेटे के जन्मदिन के लिए केक लेने बाजार गए पिता की तेज रफ्तार इको कार की चपेट में आने से मौत हो जाने से जन्मदिन की खुशियां मातम में बदल गई.

 

 

यह घटना थाना कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के रेलवे ओवरब्रिज पुल के नीचे की है, जानकारी के अनुसार, मेंडू कस्बे के सुभाष नगर निवासी 35 वर्षीय आसाराम के बेटे का जन्मदिन था. परिवार में जश्न की तैयारियां चल रही थीं, और आसाराम केक व अन्य सामान लेने के लिए बाइक से बाजार गए थे. लेकिन जब वह हाथरस जंक्शन रेलवे ओवरब्रिज के नीचे पहुंचे, तो एक तेज रफ्तार इको कार ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जैसे ही परिवार को इस हादसे की जानकारी मिली तो घर में कोहराम मच गया और बेटे के जन्मदिन की खुशियां पलभर में मातम में बदल गईं. इस मामले में थाना हाथरस जंक्शन पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है.

Advertisements