Uttar Pradesh: इलाज के दौरान बंदी की जिला अस्पताल में मौत, रायबरेली जिला अस्पताल का मामला

रायबरेली: अवैध कच्ची शराब का कारोबार करने वाले मां बेटे को पुलिस ने बीती 5 दिसंबर को गिरफ्तार करके जेल भेजा था. जेल भेजे गए शराब कारोबारी की अचानक हालत बिगड़ गई तो उसे जिला कारागार के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया.

Advertisement

हालत बिगड़ने पर बुधवार की सुबह उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां बंदी की इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. खीरों थाना क्षेत्र के मोहनपुर मजरे लोदीपुर गांव के रहने वाले 38 वर्षीय रामदेव पुत्र शंभू और 58 वर्षीय मां सुखना को खीरों थाने की पुलिस ने बीती 5 दिसंबर को अवैध कच्ची शराब के साथ शराब बनाए जाने के लिए मिश्रित की जाने वाली यूरिया के साथ गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस ने अवैध शराब का कारोबार करने के आरोप में मां बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया था. बीती 5 दिसंबर की रात को ही जेल भेजे गए बंदी रामदेव उर्फ गुड्डू की अचानक जेल में तबियत बिगड़ गई तो उसे इलाज के लिए जिला कारागार के अस्पताल में ही भर्ती कराया गया. बुधवार की भर में बंदी की हालत बिगड़ी तो उसे आनन-फानन इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान बंदी की मौत हो गई.

शहर कोतवाली पुलिस ने बंदी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, वहीं बंदी की मौत की खबर घर वालों को मिली तो परिवार में कोहराम मच गया. जबकि बंदी की मां अभी भी जिला कारागार में है, न्यायालय से अभी तक उसकी जमानत मंजूर नहीं हुई. बेटे की मौत की खबर पाकर मां पर भी दुखों का पहाड़ टूट पड़ा.

Advertisements