Uttar Pradesh: सुल्तानपुर जिले के जयसिंहपुर कोतवाली पुलिस ने एक पेशेवर अपराधी को चोरी की बाइक और अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है, मोतीगरपुर थाना क्षेत्र के ढेमा गांव निवासी एवादुल्ला पुत्र जैनुल्ला को पुलिस ने हिरासत में लिया. आरोपी के पास से एक देसी तमंचा, दो जिंदा कारतूस और चोरी की बाइक बरामद की गई.
पुलिस के मुताबिक यह बाइक मीरपुर सरैया गांव निवासी अशोक कुमार पाण्डेय की थी. तीन दिन पहले बरौंसा चौराहे से उनकी बाइक चोरी हो गई थी. पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ लिया. कोतवाल सतेन्द्र कुमार सिंह के अनुसार, आरोपी एवादुल्ला के खिलाफ जयसिंहपुर, कादीपुर और मोतीगरपुर थानों में पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं.
पुलिस की जांच में सामने आया कि वह एक पेशेवर अपराधी है और उसके विरुद्ध विभिन्न थानों में आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.