Uttar Pradesh: सुल्तानपुर में संविधान दिवस पर कार्यक्रम, विकास भवन में डीएम और पुलिस लाइन में एसपी ने दिलाई शपथ

सुल्तानपुर में मंगलवार को संविधान दिवस पर मुख्यालय से लेकर तहसील स्तर तक कार्यक्रम आयोजित किए गए. डीएम-सीडीओ ने जहां विकास भवन सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया. वहीं एसपी पुलिस लाइन में कार्यक्रम में शामिल हुए, इसी क्रम में लम्भुआ, कादीपुर, जयसिंहपुर और बल्दीराय तहसीलों पर एसडीएम की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित हुआ, अधिकारियों और कर्मचारियों ने शपथ भी ली है.

स्वतंत्रता के अमृत काल के अवसर पर सदस्य विधान परिषद शैलेन्द्र प्रताप सिंह, डीएम कृत्तिका ज्योत्स्ना और मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक द्वारा संविधान दिवस के अवसर पर विकास भवन प्रेरणा सभागार में प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण/ पुष्पार्जन किया. यहां संविधान दिवस के अवसर पर प्रस्तावना का पाठन कर शपथ दिलाई गई, सीडीओ ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया.

इसी क्रम में संविधान दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा द्वारा पुलिस लाइन स्थित क्वार्टर गार्द और अपर पुलिस अधीक्षक अखण्ड प्रताप सिंह द्वारा पुलिस कार्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण/पुष्पार्जन कर संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया. दोनों अधिकारियों ने मातहतों को संविधान के महत्व को बताया, कार्यक्रम के दौरान क्षेत्राधिकार लाइन, प्रतिसार निरीक्षक सुलतानपुर एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे.

तहसील सभागार में मनाया

कादीपुर तहसील सभागार में एसडीएम उत्तम कुमार तिवारी, तहसीलदार घनश्याम भारतीय सहित सभी तहसील अधिकारी एवं कर्मचारियों ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की. इस मौके पर उपजिलाधिकारी ने सभी को सामूहिक रूप से संविधान की शपथ दिलाई.

2015 से मनाया जा रहा संविधान दिवस

एसडीएम उत्तम कुमार तिवारी ने उपस्थित कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत गणराज्य का संविधान 26 नवम्बर 1949 को बनकर तैयार हुआ था. संविधान सभा के प्रारूप समिति के अध्यक्ष डॉ. भीमराव आंबेडकर के 125वें जयंती वर्ष के रूप में 26 नवम्बर 2015 को पहली बार भारत सरकार द्वारा संविधान दिवस सम्पूर्ण भारत में मनाया गया, और 26 नवम्बर 2015 से प्रत्येक वर्ष सम्पूर्ण भारत में संविधान दिवस मनाया जा रहा है, इससे पहले इसे राष्ट्रीय कानून दिवस के रूप में मनाया जाता था.

Advertisements
Advertisement