Uttar Pradesh: नरही थाना क्षेत्र अंतर्गत नाबालिक लड़की हत्याकांड मामला और कंग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय लल्लू के खिलाफ वाराणसी में मुकदमा दर्ज के विरोध में कांग्रेस ने सड़क से कलेक्ट्रेट तक जमकर प्रदर्शन किया. कांग्रेस अध्यक्ष उमाशंकर पाठक ने कहा कि बलिया जिले में नाबालिग दलित बालिका का बलात्कार के बाद हत्या कर दिया जाता है किंतु अभी तक ना तो आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है और ना ही पीड़ित परिवार को किसी प्रकार का मुआवजा दिया गया है और न ही किसी प्रकार की सुरक्षा प्रदान की गई है. यह पुलिस प्रशासन की निष्क्रियता ही है की हत्याकांड के एक सप्ताह बाद आरोपी कोर्ट में समर्पण करते हैं. बलिया जिला अधिकारी की संवेदनहीनता इसी से लगाया जा सकता है की एक तरफ रसड़ा के महन्थ के साथ बवाल होता है तो बलिया के जिलाधिकारी एवं पुलिस कप्तान तुरंत पहुंच जाते हैं लेकिन इतनी जघन्य अपराध के बाद भी आज तक जिलाधिकारी तथा पुलिस कप्तान दलित परिवार से पूछने के लिए नहीं जा पाते है यह तो बलिया की घटना है.
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि वही दूसरी तरफ हमारे प्रदेश अध्यक्ष अजय राय द्वारा जल भराव, सीवर ,पीड़ित दुकानदार, रोपवे जाम से परेशान जनता, कावड़ यात्राओं की यात्रियों की समस्याओं के निराकरण करने हेतु सरकार का ध्यान आकृष्ट करने पर पोल खोल पदयात्रा निकाल रहें थे तों प्रदेश अध्यक्ष अजय राय सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओ पर मुकदमा कायम कर दिया जाता है. अध्यक्ष ने कहा कि हम राज्यपाल से मांग करते हैं कि उक्त प्रकरण की जांच कर प्रदेश अध्यक्ष समेत सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर से मुकदमा वापस लिया जाए.
कांग्रेस पार्टी के अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष तथा इस कार्यक्रम के संयोजक राजेंद्र राम ने कहा कि कांग्रेस की स्पष्ट नीति है कि सरकार की संवेदनहीन नीतीयो और प्रशासन के विरोध में हमारा संघर्ष अनवरत चलता रहेगा इस लोकतांत्रिक मुद्दे पर किए गए आंदोलन में कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति के साथ सैकड़ो की तादाद में विभिन्न वर्ग की महिलाओं की भी उपस्थिति रही.
कांग्रेस के प्रदर्शन में हीराराम, हरीश कुमार, लड्डू त्यागी, कोकिल राम, अखिलेश कन्नौजिया, अमरनाथ पासवान, लालू राम, सूरज राम, संतोष कुमार, अरुण कुमार, भारती, पवन कुमार, नागेंद्र कुमार, जोगिंदर कुमार, वीर बहादुर, श्रीकांत राम, राजदेव राम, परशुराम, राघवेंद्र राम, धर्मेंद्र राम, प्रवीण कुमार, शिवदयाल राम, राजेंद्र चौधरी, उषा सिंह, सारिका जायसवाल, राजनारायण उपाध्याय, जैनेंद्र पांडे मिंटू, पूर्व प्रत्याशी अशोक सिंह, बृजेंद्र पांडेय, मुखिया, अबुल फैज, सागर सिंह राहुल, सूर्यकांत यादव, राहुल जाटव, पारस वर्मा आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे व कार्यक्रम का संचालन सत्य प्रकाश उर्फ मुन्ना उपाध्याय ने किया.