चंदौली: मुगलसराय क्षेत्र में शराब की दुकानों के नए आवंटन को लेकर स्थानीय निवासियों में विरोध बढ़ गया है, शनिवार को कालीमहाल क्षेत्र की महिलाएं और वार्डवासी कालीमहाल-सहजौर रोड पर स्थित पुराने स्थान पर शराब की दुकान खोलने के खिलाफ मुगलसराय कोतवाली पहुंची। उनका कहना है कि यदि वहां दुकान खोली जाती है, तो शराबियों का जमावड़ा होगा, जिससे क्षेत्रवासियों को गंभीर समस्या हो सकती है.
महिलाओं ने आरोप लगाया कि लगभग पांच साल पहले भी उस स्थान पर शराब की दुकान खोलने का प्रयास किया गया था, लेकिन विरोध के कारण उसे वहां से हटा लिया गया था। इस समय दुकान कालीमहाल गंदा नाला रोड पर स्थित है, जहां पहले भी क्षेत्र की महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन किया था। इसके अतिरिक्त, पिछले दिनों उस इलाके में शराब के नशे में धुत युवक द्वारा 55 वर्षीय महिला हीरावती की हत्या किए जाने की घटना ने क्षेत्रवासियों की चिंता को और बढ़ा दिया है.
इस पूरे मामले पर मुगलसराय कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह ने बताया कि महिलाओं को सूचित किया गया है कि वे अपने मुद्दे को जिलाधिकारी या जिला आबकारी अधिकारी के पास उठाएं। उच्च अधिकारियों के निर्देशों के आधार पर इस संबंध में आगे की कार्रवाई की जाएगी.