Left Banner
Right Banner

Uttar Pradesh: आतंकी घटना के बाद स्कूल में राष्ट्रगान का विरोध, जानें मामला

बरेली: जम्मू-कश्मीर में हुई आतंकी घटना के बाद बरेली के एक निजी स्कूल में होने वाले राष्ट्रगान का विरोध होने लगा है। पड़ोस में रहने वाले मुस्लिम समुदाय के लोग राष्ट्रगान का विरोध कर रहे हैं। राष्ट्रगान होने पर वे उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। इतना ही नहीं, स्कूल को बंद करने की धमकी भी दी जा रही है। स्कूल प्रबंधन ने इस मामले की शिकायत बरेली के डीएम और एसएसपी से की है.

राष्ट्रगान की जगह कोई इस्लामिक नज़्म करें

किला थाना क्षेत्र में जामा मस्जिद के पास ब्लूमिंग डेल्स स्कूल है। यह स्कूल पांचवीं कक्षा तक है। स्कूल की मैनेजर शोभना जाहिद मंगलवार को अपने स्टाफ के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचीं। उन्होंने डीएम से लिखित शिकायत की। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके स्कूल में होने वाले राष्ट्रगान का मुस्लिम समुदाय के लोग विरोध करते हैं। स्कूल बंद करने की धमकी दे रहे हैं। वे कहते हैं कि राष्ट्रगान मत करो। शोभना ने आरोप लगाया कि मुस्लिम समुदाय के लोग कहते हैं कि अगर कोई प्रार्थना करनी है तो इस्लाम से जुड़ी कोई नज़्म गाओ.

मुस्लिम इलाके में है स्कूल

शोभना का कहना है कि जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले के बाद से पड़ोस में रहने वाले मुस्लिम समुदाय के लोगों ने स्कूल चलाना मुश्किल कर दिया है। वे लोग कहते हैं कि यह स्कूल मुस्लिम आबादी वाले इलाके में है। यहां मुस्लिम समुदाय के लोग ज्यादा हैं। इसलिए स्कूल में मुस्लिम बच्चे भी बड़ी संख्या में पढ़ते हैं। बच्चे राष्ट्रगान गाते हैं, यह हम लोगों को बिल्कुल भी पसंद नहीं है। इसलिए अगर हमारे इलाके में स्कूल चलाना चाहती हो तो हमारे धर्म के आधार पर चलाना होगा। यहां पर राष्ट्रगान की जगह देशभक्ति का गीत “लब पे आती है दुआ बनके तमन्ना मेरी”, जिसे मशहूर शायर अल्लामा इक़बाल ने लिखा है, इसे गाओ.

वहीं, मामला संवेदनशील होने की वजह से पुलिस प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर किला राजेश मौर्य का कहना है कि शोभना जाहिद का अपने पड़ोसियों से कुछ विवाद चल रहा है। राष्ट्रगान के विरोध वाला कोई मामला नहीं है.

Advertisements
Advertisement