Uttar Pradesh: सहारनपुर स्वास्थ्य विभाग पर फिर उठे सवाल, ऑपरेशन में लापरवाही, डीएम ने दिए दोबारा जांच के आदेश

Uttar Pradesh: सहारनपुर में स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं, करीब ढाई महीने पहले ऑपरेशन के दौरान महिला के पेट में तौलिया छोड़ने के मामले में जांच रिपोर्ट सामने आई, जिसमें दोनों अस्पतालों को क्लीनचिट दे दी गई. लेकिन जब ये रिपोर्ट डीएम के पास पहुंची तो उसमें कई कमियां पाई गईं.

Advertisement

अब डीएम मनीष बंसल ने मामले की दोबारा जांच कराने के निर्देश दिए हैं और इसके लिए एडी हेल्थ को पत्र भेजा जाएगा. थाना नकुड़ क्षेत्र के साढ़ौली पिलखना निवासी सूरज की पत्नी करिश्मा 25 नवंबर 2024 को जिला महिला अस्पताल में भर्ती हुई थी. परिजनों का आरोप है कि ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों ने लापरवाही बरतते हुए महिला के पेट में तौलिया छोड़ दिया. महिला तीन दिन तक अस्पताल में भर्ती रही, लेकिन कोई अनहोनी सामने नहीं आई.

हालांकि, घर लौटने के बाद उसे पेट में तेज दर्द की शिकायत हुई, जिसके बाद परिजन उसे मेडिकल कॉलेज और फिर दिल्ली रोड स्थित एक निजी अस्पताल में ले गए. वहां दोबारा ऑपरेशन किया गया, जिसमें महिला के पेट से तौलिया निकलने की पुष्टि हुई।मामला सामने आने के बाद सीएम डॉ. प्रवीण कुमार ने अपर चिकित्सा अधिकारी और तीन अन्य डॉक्टरों की एक जांच समिति गठित की थी.

इस समिति ने महिला अस्पताल और निजी अस्पताल के चिकित्सकों व स्टाफ के बयान दर्ज किए. करीब एक महीने तक चली इस जांच के बाद टीम ने अपनी फाइनल रिपोर्ट सीएमओ को सौंपी.

Advertisements