Uttar Pradesh: रायबरेली पुलिस ने 1.35 लाख के गांजे के साथ दो तस्करों को पकड़ा, एनडीपीएस एक्ट के तहत की गई कार्रवाई

रायबरेली: गुरबक्शगंज पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से 1.35 लाख रुपए कीमत का 13.5 किलो गांजा बरामद किया गया है. अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि गुरबक्शगंज पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही थी.

इसी दौरान सूचना मिली कि दो युवक थाना क्षेत्र के नगदिलपुर नहर पुलिया तिराहे के पास गांजा लेकर खड़े है. सूचना के आधार पर पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई. जहां घेराबंदी करते हुए युवकों को हिरासत में लेकर तलाशी ली गई. एएसपी ने बताया कि तलाशी के दौरान इनके पास से 13.5 किलो गांजा बरामद हुआ है. जिसकी बाजार में कीमत 1.35 लाख रुपए है. पकड़े गए तस्करों ने अपना नाम प्रदीप पांडे निवासी ग्राम कटरा राजा हिम्मत सिंह अमेठी व सौरभ तिवारी निवासी वेभौरा थाना लालगंज अझारा प्रतापगढ़ बताया है.

एएसपी ने बताया कि बाइक को सीज करते हुए आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. आरोपियों को पकड़ने में अटौरा चौकी इंचार्ज सुमित श्योरान सिपाही दुर्गेश कुमार,अरविंद गौड़,भोलेन्द्र सिंह,सचिन सिंह,प्रदीप चौहान शामिल रहे.

Advertisements
Advertisement