-Ad-

Uttar Pradesh: 17 को रायबरेली आएंगे राहुल गांधी, पंचायत चुनाव की तैयारियों का लेंगे जायजा

रायबरेली: नेता प्रतिपक्ष एवं सांसद राहुल गांधी 17 जुलाई को एक दिवसीय दौरे पर रायबरेली आएंगे. वह कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. प्रजापति समाज से मिलने का उनका मुख्य कार्यक्रम है. रायबरेली के सांसद एवं नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी गुरुवार को एकदिवसीय दौरे पर रायबरेली आएंगे.

Advertizement

राहुल गांधी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. उनकी समस्याओं को सुनेंगे, आगामी चुनाव को लेकर चर्चा करेंगे. राहुल गांधी हरचंदपुर विधानसभा क्षेत्र में सबसे पहले कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे. वह ऊंचाहार विधानसभा क्षेत्र में भी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. रायबरेली शहर में प्रजापति समाज के लोगों से मुलाकात करेंगे. प्रजापति समाज के लोगों ने राहुल गांधी से मिलने का समय मांगा था.

मुख्य कार्यक्रम प्रजापति समाज से मिलने का ही माना जा रहा है. गुरुवार को प्रजापति समाज के लोगों से मिलेंगे और उनकी समस्याओं को सुनेंगे. कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पंकज तिवारी ने बताया कि सांसद राहुल गांधी 17 जुलाई को रायबरेली आएंगे. कार्यक्रम की तैयारी शुरू कर दी गई है.

Advertisements