Uttar Pradesh: सहारनपुर में रेलवे के टेक्नीशियन ने किया सुसाइड, होली से चल रहा था गैरहाजिर

सहारनपुर :  रेलवे के सीनियर टेक्नीशियन वायरमैन का शव सरकारी क्वाटर में पंखे से लटका मिला है. कॉलोनी में खेल रहे बच्चों ने शव को कमरे में फांसी के फंदे पर लटका देखा. जिसके बाद कॉलोनी के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर फॉरेंसिक की टीम पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं मृतक के परिवार वालों को सूचना दी गई है.

Advertisement

थाना सदर बाजार क्षेत्र का मामला है,मेरठ के रहने वाले संजय कुमार सहारनपुर रेलवे में सीनियर टेक्नीशियन वायरमैन के पद पर कार्यरत था. परिवार के साथ थाना सदर बाजार की रेलवे कॉलोनी भटियारी बाग में रहता था. संजय का शव उसके मकान में फांसी के फंडे पर लटका मिला है.कॉलोनी के लोगों के अनुसार, जब कॉलोनी के बच्चे खेलते हुए उनके घर के पास पहुंचे तो उन्होंने गेट खुला देखा.

अंदर जाकर देखा तो संजय कुमार मृत अवस्था में फांसी के फंडे पर लटका मिला. बच्चों ने इसकी जानकारी लोगो को दी, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने सैंपल इकट्ठा कर जांच शुरू कर दी है.रेलवे कर्मचारियों के अनुसार, मृतक संजय होली के बाद से ड्यूटी पर नहीं जा रहा था.

उसकी पत्नी और बच्चा मेरठ में अपनी मायके गई हुई है. थाना सदर बाजार पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंच गई. टीम ने मौके से सैंपल उठाए है. वही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है.रेलवे अधिकारियों के अनुसार, संजय 2008 में रेलवे भर्ती हुआ था.

संजय कुमार मूल रूप से मेरठ के रहने वाला है। इससे पहले वह कालका में पोस्टेड थे। फिलहाल वे रेलवे कॉलोनी, भटियारी बाग में रहते थे.पुलिस को मौके से शराब के कई पैकेट बरामद हुए हैं. बताया जा रहा है कि होली के बाद से ही संजय कुमार ड्यूटी पर नहीं जा रहे थे. घर में अकेले ही रह रहे थे। उनकी पत्नी होली से पहले अपने मायके चली गई थी.

एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि फिलहाल पुलिस और फॉरेंसिक टीम मामले की जांच कर रही है. आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। पुलिस परिजनों से भी पूछताछ कर रही है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.

Advertisements