चंदौली: बबुरी थाना क्षेत्र के बोधवार गांव में शुक्रवार देर रात हुए दर्दनाक हादसे ने पूरे क्षेत्र को शोक में डूबो दिया. लगातार हो रही भारी बारिश के कारण गांव के 65 वर्षीय शिवमूरत और उनके 35 वर्षीय पुत्र जय का कच्चा मकान अचानक भरभराकर गिर पड़ा. हादसे के समय दोनों घर के अंदर गहरी नींद में थे और देखते ही देखते मलबे के नीचे दब गए.
ग्रामीणों ने तेज धमाके जैसी आवाज सुनकर मौके पर पहुंचने की कोशिश की, लेकिन भारी मलबा हटाना उनके सामर्थ्य से बाहर था। तत्काल किसी ने बबुरी पुलिस को सूचना दी. पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से मलबा हटाकर दोनों को बाहर निकाला, पर तब तक बहुत देर हो चुकी थी — पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई.
गांव में एक साथ दो जनाजे उठने से मातम पसर गया. परिजन गहरे सदमे में हैं, वहीं ग्रामीण प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं. उनका कहना है कि मकान की जर्जर हालत की जानकारी पहले भी दी गई थी, लेकिन कोई मदद नहीं मिली.
बीते कई दिनों से जनपद में हो रही लगातार बारिश ने पुराने और कमजोर मकानों को खतरे के दायरे में ला दिया है. यह हादसा न केवल एक प्राकृतिक आपदा का परिणाम है, बल्कि एक चेतावनी भी है कि यदि समय रहते मरम्मत और सहायता के कदम नहीं उठाए गए, तो ऐसी त्रासदी दोबारा घट सकती है.