Uttar Pradesh: लखनऊ से अपने गृह नगर जा रहे राज्यसभा सांसद और प्रदेश महामंत्री अमरपाल मौर्य ने राजनीतिक पार्टियों को लेकर बड़ा बयान दिया, राज्यसभा सांसद ने कहा कि, भाजपा ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व विकास विकास की गाथा लिखी है और तीसरी बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी. वहीं कांग्रेस पर निशाना चाहते हुए सांसद ने कहा कि 60 साल तक सिर्फ एक परिवार ने देश पर राज किया और जाति को जाति से और क्षेत्र को क्षेत्र से लड़ाया.
दरअसल राज्यसभा सांसद अमर पाल मौर्य लखनऊ से अपने गृह नगर प्रतापगढ़ जा जा रहे थे जहाँ उन्होंने गौरीगंज के जामो तिराहे पर स्थानीय भाजपा नेताओं से मुलाकात की,इस दौरान राज्यसभा सांसद ने कहा कि भाजपा ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास की गाथा लिखी है और भाजपा तीसरी बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी, भारत की जनता ने कांग्रेसियों को देख लिया है, 60 साल तक सिर्फ एक परिवार में राज किया और जाति को जाति से क्षेत्र को क्षेत्र से लड़ाया, राहुल गांधी दिशा विहीन पार्टी के नेता है, समाजवादी पार्टी के नेता घर मे बैठकर फेसबुक और ट्विटर पर सपने देखते है वो आगे 20 साल तक सपने और देखे.
वहीं राम जी लाल सुमन के बयान पर राज्यसभा सांसद ने कहा कि, महापुरुष के विषय मे अपशब्द बोलना भारत की परंपरा नही रही है और न ही करनी चाहिए. महापुरुष किसी जाति या परिवार के नही होते वो देश के होते है, महापुरुषों ने देश की अखंडता और एकता के लिए अपने जीवन को खपा दिया, वही ईडी द्वारा नेशनल हेराल्ड केस में राहुल गांधी और सोनिया गांधी की चार्जशीट दाखिल करने पर राज्यसभा सांसद ने कहा कि कानून सबके लिए बराबर है और सबको कानून के दायरे में रहना चाहिए, जो कानून का उल्लंघन करेगा उसे सजा मिलेगी.